Lockdown



ये शहरों का सन्नाटा बता रहा, 
की इंसान ने कुदरत के साथ खिलवाड़ बहुत किया है॥ 
आज सारे पक्षी आजा़द हैं, और इंसान कैद है, 
पेड़ों में तो एक अलग ही चमक आ गयी है॥ 
सड़कें साफ दिख रहीं, और आसमान भी, 
शायद कुदरत से खेलने वालों को एक सबक मिल गया॥ 

Comments